मेरठ। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता की ओर उन्मुख करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत कार्यरत समस्त प्रशिक्षण भागीदारों के साथ क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उपायुक्त उद्योग के तत्वावधान में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता की ओर उन्मुख करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत कार्यरत समस्त प्रशिक्षण भागीदारों के साथ एक क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सफल बनाये जाने हेतु योजना का संचालन अर्चना कुमारी, उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया तथा बादल चौधरी, सीएम-युवा द्वारा योजना का विस्तार से उल्लेख करते हुए जनपद के ऐसे युवा जिनकी उम्र 21 से 40 वर्ष के मध्य है, को योजना में पोर्टल पर आवेदन करने, योजना की पात्रता, पोर्टल पर उपलब्ध वैण्डर, प्रोजैक्ट रिपोर्ट एवं योजना से सम्बन्धित वीडियो के बारे में अवगत कराते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उपस्थित प्रधानाचार्यों/प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। क्षमता निर्माण कार्यशाला में अर्चना कुमारी, उपायुक्त उद्योग, संजीव कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, साकेत, डॉ० श्रद्धया सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बच्चा पार्क, एसके गुप्ता, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सरधना आदि उपस्थित रहें।