प्रयागराज: सेना के ट्रक ने AG ऑफिस की महिला कर्मचारी को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत
प्रयागराज। संगम नगरी के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे ने सबको दहला दिया। एजी ऑफिस (महालेखाकार कार्यालय) में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की सेना के ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना वीभत्स था कि ट्रक का पहिया महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया।
कार्यालय जाते समय हुआ हादसा
15 मिनट तक नहीं मिली मदद
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि घायल महिला सड़क पर करीब 15 मिनट तक तड़पती रही, लेकिन चोट इतनी गंभीर थी कि अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस के जरिए मर्चरी भिजवाया।
हेलमेट भी नहीं बचा सका जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन ट्रक का वजन और पहिए का दबाव इतना अधिक था कि हेलमेट के टुकड़े-टुकड़े हो गए। इस घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और स्थानीय लोगों व साथी कर्मचारियों में गहरा आक्रोश देखा गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने सेना के ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है। सेना के अधिकारियों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। एजी ऑफिस के साथी कर्मचारी भी बड़ी संख्या में मौके पर और फिर अस्पताल पहुंचे, जहाँ माहौल गमगीन बना हुआ है।
