नोएडा। नोएडा में साइबर अपराध की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को लेकर विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान व गोष्ठियां शहर में आयोजित की गई। उसके बाद भी लोग ठगों के जाल में फंस रहे हैं।
साइबर क्राइम थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में रहने वाले तीन लोगों को What'sApp पर मैसेज भेजकर साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है । अपराधियों ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर दो लोगों से एक करोड़ 20 लाख रुपए की ठगी कर ली, जबकि एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने ई- चालान के नाम पर एक लाख 19 हजार रुपए ठग लिया। इस मामले में पीड़ितों ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर-14 में रहने वाले योगेंद्र गहतोहरी एक 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति हैं। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुछ दिन पूर्व उनके पास एक व्यक्ति का मैसेज आया। उसमें शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए कहा गया था। मैसेज में दिए गए नंबर पर जब उन्होंने संपर्क किया तो आरोपी ने कहा कि अगर वह शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो उन्हें मोटा मुनाफा होगा। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने अपने जाल में फंसाकर उनसे एक ऐप डाउनलोड करवाया तथा शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करवाना शुरू कर दिया। शुरुआती दौर में उन्हें कुछ फायदा हुआ। धीरे-धीरे आरोपियों ने उनसे अपने विभिन्न खातों में 82 लाख 52 हज़ार 927 रुपया इन्वेस्ट करवा लिया। ऐप पर उन्हें अपनी रकम काफी बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। जब उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने टैक्स आदि के नाम पर उनसे लाखों रुपए की मांग की। तब उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ।
उन्होंने दूसरी घटना के बारे में बताया कि नोएडा सेक्टर- 49 में रहने वाले जोधा भट्टाचार्य नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि साइबर अपराधियों ने उन्हें एक मैसेज भेजा। मैसेज के माध्यम से उनसे कहा गया कि अगर वे साइबर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो उन्हें मोटा मुनाफा होगा। उन्हें अपने जाल में फंसाकर साइबर अपराधियों ने उनसे अपने विभिन्न खातों में 35 लाख 37 हजार रुपए डलवा लिया। पीड़ित के अनुसार एप पर उनकी रकम काफी बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने टैक्स आदि के नाम पर उनसे लाखों रुपए की मांग की, तब उन्हें शक हुआ। आरोपियों ने उनकी रकम को हड़प लिया है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर - 15 ए में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज भेजा तथा कहा कि उनके वाहन का ई- चालान हुआ है। उन्होंने उनकी बात पर विश्वास कर लिया, तथा मैसेज में दिए गए लिंक के माध्यम से उन्होंने एप खोला तो उनके वाहन का चालान उसपर दिखाई दे रहा था। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा। जैसे ही उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट किया साइबर अपराधियों ने उनके खाते से एक लाख 19 हजार 417 रुपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम थाना पुलिस तीनों घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियां