नोएडा। एनसीआर क्षेत्र में रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-126 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाशों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 31 मुकदमे आपराधिक मामलों में दर्ज है।
थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर रायपुर की ओर जाने वाले पुस्ता रोड से संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 3 शातिर वाहन चोरी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र श्याम बाबू, शालू पुत्र शाहबुद्दीन तथा फिरोज खान पुत्र शमशुद्दीन खान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 2 मोटर साइकिल तथा निशादेही पर 3 चोरी की मोटरसाइकिलें, मोटरसाइकिल के पार्टस, चोरी करने की घटना में प्रयुक्त 2 मास्टर चाबी, 1 हथौडा, 1 नुकिला पेचकस सहित अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली एनसीआर एवं आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गई थी।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, जिसमें पहले अभियुक्त फिरोज खान व शालू द्वारा रात के समय पार्किंग स्थलों, कार्पाेरेट आफिसों, स्कूलों व सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों की रेकी की जाती थी। उसके बाद यह सूचना अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू को दी जाती थी, जो मास्टर चाबियों की सहायता से चिन्हित मोटरसाइकिलों का लॉक खोलकर उन्हें चोरी कर ले जाता था। उन्होंने बताया कि चोरी के बाद अभियुक्त मोटरसाइकिलों को पहचान से बचाने के उद्देश्य से हथौड़ा व नुकीले पेचकस जैसे औजारों से उनके इंजन व चेसिस नंबर घिसकर मिटा देते थे और उन पर फर्जी नंबर गोद देते थे। फिरोज मोटरसाईकिल का अच्छा मिस्त्री है जिसके द्वारा मोटरसाइकिल को काटकर या खोलकर डिमांड के हिसाब से उसके पार्टस अलग कर लिये जाते थे। जिसे फुटकर में पहिए, मीटर, हैंडल, एलॉय आदि पार्ट्स को बेच देते थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है।
टिप्पणियां