नोएडा। नोएडा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को मोबाइल फोन स्नैचिंग और घरों से कीमती सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश के कब्जे से स्नैचिंग किये हुये 2 मोबाइल फोन व एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। इसके खिलाफ नोएडा के थानों में 18 मुकदमे दर्ज है। वहीं थाना सूरजपुर पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले अभियुक्त से चोरी के तीन मोबाइल फोन, एक लैपटाप, एक टैबलेट व एक अवैध चाकू बरामद किया है। इसके खिलाफ बुलंदशहर व नोएडा में 4 मुकदमे विभिन्न आपराधिक मामलों में दर्ज है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर-57 के पास से 1 मोबाइल फोन स्नैचर समीर उर्फ अंशुल द्विवेदी पुत्र मणीशंकर द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से स्नैचिंग किये हुये 2 मोबाईल फोन व एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।
इसके अलावा थाना सूरजपुर पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटाप, एक टैबलेट व एक अवैध चाकू बरामद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा मलकपुर गोलचक्कर के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त सचिन पुत्र साहब सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त सचिन से पता चला है कि 19 जनवरी 2026 को ग्राम मलकपुर में तीन घरों से उक्त सामान को चोरी किया था।
टिप्पणियां