नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र स्थित एक मार्केट में खरीदारी करने गई एक युवती की कार का बदमाशों ने शीशा तोड़कर उसमें रखा हुआ लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। युवती जब खरीदारी कर मार्केट से बाहर आई तब उसे घटना की जानकारी मिली। पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना बिसरख में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी कार का शीशा तोड़कर उसका लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, मोबाइल चार्जर, पर्स आदि चोरी कर लिया है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि वंदना कुमारी पुत्री अलख निरंजन त्रिवेदी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह आम्रपाली रिवर व्यू सोसाइटी में रहती हैं।
पीड़िता के अनुसार वह अपनी कार में सवार होकर डी-मार्ट बाजार में खरीदारी करने गई थी। मार्केट के पास उसने अपनी कार खड़ी कर दी, तथा शॉपिंग करने चली गई। जब वह वापस आई तो उसने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी कार का शीशा तोड़कर कार में रखा हुआ लैपटॉप और अन्य जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियां