नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रतिभाग किया जाता है। शहर को और भी अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं । इस संबंध में सीईओ कृष्ण करुणेश ने अधिकारियों को
स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। यदि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इसी क्रम में आज सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में जन स्वास्थ्य एवं सिविल विभाग के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में ओएसडी जन स्वास्थ्य क्रांति शेखर सिंह, महाप्रबन्धक एसपी सिंह, महाप्रबन्धक एके अरोड़ा, उप महाप्रबन्धक विजय रावल, इन्दु प्रकाश सिंह, गौरव बंसल, आरके शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में मैसर्स एजी एनवायरो को निर्देशित गया कि कूड़ा संग्रहण वाहन नोएडा क्षेत्र में सभी घरों से 100% वेस्ट कलेक्शन करेंगे। यदि वेस्ट कलेक्शन कार्य में लापरवाही की जाती है तो एजेंसी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसीज को निर्देशित किया गया कि सभी मुख्य मार्गों की मैकेनिकल स्वीपिंग का कार्य नियमित रुप से कराया जाए। यदि सफाई कार्य गुणवत्तापूर्वक नहीं किया जात है और कार्य में लापरवाही की जाती है तो संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
वहीं सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सफाई कार्य करते समय आवश्यक सावधानी बरतें एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें। साथ ही सुपरवाईज़रों को निर्देशित किया गया कि समस्त सुपरवाईजरों के पास एवं कार्यरत कर्मचारियों के पास उनका पहचान पत्र और ड्रेस पहनकर कार्य करें। साथ ही सुपरवाईजर अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन सुनिश्चित करें कि रोड/केसी ड्रेन/फुटपाथ / सर्विस रोड की नियमित सफाई की जा रही है या नहीं।
इसके अलावा सेक्टरों व ग्रामों में लगने वाले साप्ताहिक मार्केटों की सफाई उसी दिन रात्रि के समय कराई जाए।
मार्केट एवं Vendor Zone में सभी दुकानदारों व ठेले वालों को दो डस्टबिन रखने के लिए जागरूक करे। जो Vendor हरा/नीला डस्टबिन का प्रयोग नहीं करेंगे उनका सर्वे कराकर उनके विरूद्ध पेनल्टी लगाने की कार्यवाही की जाए ।
इसके साथ ही सिविल विभाग को सफाई कार्य में जन स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। जिन सुपरवाईजरों के कार्यक्षेत्र में गंदगी पाई जायेगी, ऐसे सुपरवाईजर के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियां