नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना दनकौर पुलिस ने एक दुकान की खिड़की तोड़कर कॉपर वायर और अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले दो चोरों को आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी के सात किलो कॉपर वायर तथा चोरी के कॉपर वायर बेचकर इकट्ठी की गई 83 सौ रूपए की नकदी बरामद किया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ थाने में 10 मुकदमे दर्ज हैं।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक रितेश कुमार ने संदीप उर्फ चैनी और अजय उर्फ ज्ञानेंद्र को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक कट्ठा में रखे हुए तांबे का तार ,83 सौ रुपए नकद तथा एक-एक चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि 15 दिन पूर्व उन्होंने दनकौर में एक दुकान की खिड़की तोड़कर वहां से कॉपर का वायर और अन्य कीमती सामान चोरी किया था। बदमाशों ने कॉपर की वायर को बेचकर रकम इकट्ठी की थी। कुछ वायर बची हुई थी। जिसे आज बेचने जा रहे थे, तभी ये पकड़े गए। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रही है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक अन्य मामले में उप निरीक्षक सौरभ कुमार सिंह ने ऋतिक पुत्र बलराज सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 111 पाउच देशी शराब बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी डंपिंग ग्राउंड के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से मदिरा बेच रहा था।
टिप्पणियां