नोएडा। नोएडा के थाना फेस- तीन क्षेत्र से अज्ञात टप्पेबाजों ने एक व्यक्ति को भ्रमित कर उसकी कार से कीमती आईफोन चोरी कर लिया। वहीं थाना बिसरख क्षेत्र से अज्ञात बदमाश एक युवती का मोबाइल फोन छीन कर भाग गया । पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस दोनों मामलों में बदमाशों की तलाश कर रही है।
थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि दीपक निवासी हाइड पार्क सोसायटी सेक्टर-78 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी कार में सवार होकर सेक्टर-62 स्थित अपने ऑफिस से सेक्टर-78 स्थित अपने घर जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार सेक्टर - 61 मेट्रो स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति कार के पास आया तथा उसने जोर से कार का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही उन्होंने कार का शीशा नीचे किया, तभी दूसरा व्यक्ति दूसरी तरफ से आकर गाड़ी आगे लेने को बोलने लगा। इसी बीच ध्यान भटका कर पहले व्यक्ति ने उनकी कार में रखा हुआ मोबाइल फोन उठा लिया और वहां से भाग गया। पीड़ित के अनुसार आरोपी उनका आईफोन 16 प्रो चोरी करके भाग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं थाना बिसरख क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक युवती का मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुमारी अनामिका चौहान पुत्री रविंद्र चौहान ने थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात को वह गैलेक्सी बेगा गोल चक्कर के पास से गुजर रही थी, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़िता के अनुसार उसके मोबाइल फोन में उसका महत्वपूर्ण डाटा और बैंकिंग नेटवर्क की जानकारी थी। युवती ने इसके दुरुपयोग होने की आशंका व्यक्त की है। इस बाबत थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियां