नोएडा में सड़क सुरक्षा बैठक: सांसद डॉ. महेश शर्मा ने ब्लैक स्पॉट सुधार कार्यों की समीक्षा की
नोएडा। सेक्टर-27 स्थित डीएम कैंप कार्यालय पर संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में सख्त निगरानी व ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण व पुलिस को दिए गए। वहीं स्कूल वाहनों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 35 नए चिन्हित ब्लैक स्पॉट सुधार कार्यों में तेजी लाएं तथा नवंबर माह में चिन्हित 152 दुर्घटना हाई रिस्क हॉटस्पॉट्स पर अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत एवं तथ्यपरक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर प्रस्तुत करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रस्तावित सुधार कार्य समयबद्ध, गुणवत्ता-युक्त एवं मानक अनुरूप हों।
बैठक में सांसद द्वारा जनपद में संचालित सड़क सुरक्षा गतिविधियों की नियमित समीक्षा, सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण तथा दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की पहचान कर उनके स्थायी, व्यावहारिक एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। सांसद ने कहा कि जनपद में चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट्स पर निर्धारित मानकों के अनुरूप सड़क अभियान्त्रिकी से जुड़े सभी आवश्यक सुधार कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाएं। इनमें स्पीड ब्रेकर का वैज्ञानिक ढंग से निर्माण, स्पष्ट एवं रिफ्लेक्टिव चेतावनी संकेतक, दिशा सूचक बोर्ड, प्रभावी ट्रैफिक सिग्नल, रोड मार्किंग, पर्याप्त स्ट्रीट लाइटिंग तथा सीसीटीवी कैमरों की स्थापना शामिल है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट सुधार कार्यों की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा प्रत्येक स्थल पर किए गए सुधार कार्यों का भौतिक सत्यापन हो।
सांसद ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों के पालन तक सीमित विषय नहीं है, बल्कि शिक्षा, प्रवर्तन, अभियान्त्रिकी एवं आपातकालीन देखभाल अर्थात ‘4ई मॉडल’ के समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन से ही सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर इमरजेंसी लेन की उपलब्धता, गति सीमा की नियमित समीक्षा तथा यातायात शांत करने वाले उपायों को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के लिए पैनल अस्पतालों में 1.5 लाख रुपये तक की कैशलेस उपचार योजना संचालित की जा रही है। इस पर सांसद ने योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए, ताकि आमजन समय पर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।
इस बैठक में विद्यालय यानों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि जनपद में सभी विद्यालय वाहनों की फिटनेस जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सीसीटीवी, जीपीएस, प्रशिक्षित चालक एवं सहायक स्टाफ की उपलब्धता, चालकों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण तथा निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुपालन को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, जिलाधिकारी मेधा रूपम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा सतीश पाल, डीसीपी ट्रैफिक मनीषा सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सियाराम वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कंचन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां