सहारनपुर में मोबाइल छिनैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का फोन बरामद
सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने मोबाइल छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 29 जनवरी को वादिया अशिता पुत्री राजेन्द्र निवासी मित्तर नसरी बेहट रोड थाना कोतवाली देहात की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वादिया के मोबाइल पर झपट्टा मारकर छीन ले जाने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। श्री देव ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक जयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विनोद विहार के पास खाली ग्राउड के पास से बन्टी पुत्र अतर सिंह निवासी रामनगर थाना कोतवाली देहात, गुरदेश पुत्र हरपाल निवासी आरा मशीन वाली गली रामनगर थाना कोतवाली देहात व टीनू उर्फ सुनील पुत्र हरिराम निवासी रामनगर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
गौरव सिंघल सहारनपुर के एक अनुभवी और प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जो पिछले 18 वर्षों (2007 से) से मीडिया जगत में सक्रिय हैं। पत्रकारिता की बारीकियां उन्होंने विरासत में अपने पिता के मार्गदर्शन में 'अमर उजाला' और 'हिन्दुस्तान' जैसे संस्थानों से सीखीं।
अपने लंबे करियर में उन्होंने इंडिया टुडे (फोटो जर्नलिस्ट), शुक्रवार, इतवार, दैनिक संवाद और यूपी बुलेटिन जैसे दर्जनों प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में अपनी सेवाएं दीं। लेखनी के साथ-साथ कुशल फोटो जर्नलिस्ट के रूप में भी उनकी विशिष्ट पहचान है।
विभिन्न राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मीडिया संस्थानों में अनुभव प्राप्त करने के बाद, वर्तमान में गौरव सिंघल सहारनपुर से 'रॉयल बुलेटिन' के साथ जुड़कर अपनी निष्पक्ष और गहरी रिपोर्टिंग से संस्थान को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

टिप्पणियां