सहारनपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सरकारी कर्मचारी दर्जा व अन्य मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा
सहारनपुर। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
महासभा की जिलाध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं एकत्र होकर जिला मुख्यालय पहुंची, जहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन मंे प्रदर्शन किया। पूनम शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वर्षों से पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, टीकाकरण व मातृ-शिशु देखभाल जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रही हैं, लेकिन आज तक उन्हें पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा व सामाजिक सुरक्षा नहीं मिल सकी है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, वेतनमान, पेंशन, ग्रेच्युटी, सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष किए जाने, समयबद्ध पदोन्नति, पोषण ट्रैकर के लिए 5जी मोबाइल व डाटा भत्ता, 1500 रूपये प्रोत्साहन राशि को मानदेय में शामिल करने, किराये के भवनों का उचित भुगतान, 365 दिन गुणवत्तायुक्त पोषाहार व्यवस्था, अन्य विभागों के कार्यों से मुक्ति तथा उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की गई।
महासभा ने चेतावनी दी कि यदि मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो अप्रैल 2026 से पोषण ट्रैकर सहित समस्त ऑनलाइन कार्य पूर्णतः बंद कर दिए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं मौजूद रही।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
गौरव सिंघल सहारनपुर के एक अनुभवी और प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जो पिछले 18 वर्षों (2007 से) से मीडिया जगत में सक्रिय हैं। पत्रकारिता की बारीकियां उन्होंने विरासत में अपने पिता के मार्गदर्शन में 'अमर उजाला' और 'हिन्दुस्तान' जैसे संस्थानों से सीखीं।
अपने लंबे करियर में उन्होंने इंडिया टुडे (फोटो जर्नलिस्ट), शुक्रवार, इतवार, दैनिक संवाद और यूपी बुलेटिन जैसे दर्जनों प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में अपनी सेवाएं दीं। लेखनी के साथ-साथ कुशल फोटो जर्नलिस्ट के रूप में भी उनकी विशिष्ट पहचान है।
विभिन्न राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मीडिया संस्थानों में अनुभव प्राप्त करने के बाद, वर्तमान में गौरव सिंघल सहारनपुर से 'रॉयल बुलेटिन' के साथ जुड़कर अपनी निष्पक्ष और गहरी रिपोर्टिंग से संस्थान को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

टिप्पणियां