सहारनपुर में डीएम-एसएसपी ने संत रविदास जयंती की तैयारियों के संबंध में की बैठक
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखते हुये पर्व को परम्परागत तरीको से मनायें। अगर कहीं पर कोई समस्या या विवाद है तो जिला प्रशासन को अवगत कराएं, समय रहते ही समस्या का उचित निस्तारण किया जाएगा। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि एक दूसरे की धार्मिक भावनाएं आहत हों।
जिलाधिकारी आज यहां कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की उपस्थिति में संत रविदास जयंती के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजकों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक में डीएम एवं एसएसपी द्वारा संयुक्त रूप से थानावार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि शोभायात्रा परंपरागत मार्गों से ही निकाली जाएं। अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा ना डालें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी भी समुदाय की भावनायें आहत हों। उन्होंने उपस्थित सभी आयोजकों से पर्व को शान्ति पूर्वक मनाने एवं कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
मनीष बंसल ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करें। समस्त अधिकारियों को शोभायात्रा के रूटों पर साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। विद्युत विभाग ध्यान रखें कि शोभायात्रा वाले मार्गों पर विद्युत तार यदि जर्जर हैं तो उन्हें बदला जाए या फिर सुनिश्चित किया जाए कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमण कर स्थानीय स्तर पर पूर्व में हुई अप्रिय घटनाओं व समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए उनका निराकरण करें।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों से संवाद बनाकर रखें जिससे यात्रा में आने वाली किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके साथ ही अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर चल रही तैयारियों कों परखते रहें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे शोभायात्रा सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सकें। उन्होंने सभी आयोजक से कहा कि शोभायात्रा निकालने से पूर्व परमिशन अवश्य लें ले। इसी के साथ जिन स्थलों पर भण्डारे का आयोजन किया जाता है उसकी परमिशन भी समय से ले ली जाए तथा परमिशन इस शर्त के साथ निर्गत की जाए कि आयोजकों द्वारा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
मनीष बंसल ने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं पंचायती राज के अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजकों से शोभायात्रा में शामिल झंाकियों, बैण्ड एवं डीजे तथा धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि प्रसारक यत्रों का प्रयोग मानक के अनुरूप करने की बात कही। निर्देश दिए कि शोभायात्रा वाले मार्गों का निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी गड्ढे और जलभराव की स्थिति न हो। उन्होने आयोजकों से कहा कि डीजे की उँचाई एवं चौडाई निर्धारित मानक से ज्यादा न हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि शोभायात्रा की अनुमति के सम्बन्ध में प्रत्येक दशा में रूट चार्ट संलग्न किया जाये तथा आयोजकों को भी रूट चार्ट से अवगत करा दिया जाये एवं परम्परा के अनुसार ही शोभायात्रा निकाली जाये। उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले संवेदनशील व अतिसंवेदनशील ग्रामों में निकाले जाने वाली शोभायात्राओं के संबंध में क्षेत्राधिकारियो व थानाध्यक्षों को विशेषरूप से सतर्क रहने हेतु निर्देश दिये गये।
आशीष तिवारी ने कहा कि आयोजक इस बात का ध्यान रखें कि पर्व को इस प्रकार से मनाया जाए कि किसी अन्य को असुविधा न हो। उन्होने सभी आयोजकों से कहा कि पहले से अनुमति अनिवार्य रूप से लें जिससे पुलिस-प्रशासन समय से आपका सहयोग कर सके। उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले से ही संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेकर समय रहते कमियों को पूर्ण कर लिया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी देहात सागर जैन, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारीगण सहित समस्त शोभायात्रा आयोजक उपस्थित रहे।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
गौरव सिंघल सहारनपुर के एक अनुभवी और प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जो पिछले 18 वर्षों (2007 से) से मीडिया जगत में सक्रिय हैं। पत्रकारिता की बारीकियां उन्होंने विरासत में अपने पिता के मार्गदर्शन में 'अमर उजाला' और 'हिन्दुस्तान' जैसे संस्थानों से सीखीं।
अपने लंबे करियर में उन्होंने इंडिया टुडे (फोटो जर्नलिस्ट), शुक्रवार, इतवार, दैनिक संवाद और यूपी बुलेटिन जैसे दर्जनों प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में अपनी सेवाएं दीं। लेखनी के साथ-साथ कुशल फोटो जर्नलिस्ट के रूप में भी उनकी विशिष्ट पहचान है।
विभिन्न राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मीडिया संस्थानों में अनुभव प्राप्त करने के बाद, वर्तमान में गौरव सिंघल सहारनपुर से 'रॉयल बुलेटिन' के साथ जुड़कर अपनी निष्पक्ष और गहरी रिपोर्टिंग से संस्थान को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

टिप्पणियां