नोएडा।ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक हॉस्टल में बीटेक छात्र द्वारा आत्महत्या करने के मामले में दो वार्डन को आज गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपियों ने छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाया था। छात्र ने कथित तौर पर शराब पीकर हॉस्टल पहुंचने पर डांट-फटकार और अपमानजनक वीडियो बनाए जाने से आहत होकर हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। इससे पूर्व पुलिस ने दो वार्डनों को गिरफ्तार किया था।
ग्रेटर नोएडा में यह घटना 23 जनवरी की रात को घटी थी। जब बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र उदित सोनी ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। आरोप है कि हॉस्टल प्रबंधन ने छात्र के शराब पीकर हॉस्टल पहुंचने पर उसे न केवल डांटा, बल्कि उसका वीडियो बनाकर उसके पिता को भेज दिया। इस अपमान और मानसिक दबाव से परेशान होकर छात्र ने यह गंभीर कदम उठाया। घटना के बाद हॉस्टल में छात्रों ने जमकर हंगामा किया, तोड़फोड़ की और कई छात्रों ने हॉस्टल छोड़कर जाने का निर्णय लिया।
इस घटना के संबंध में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पूर्व में गिरफ्तार किए गए दो वार्डनों के अलावा पुलिस ने सुधांशु उर्फ शेखर, जो ठाकुरबाडी, बक्सर, बिहार का निवासी है, और रोहित भाटी, जो कमराला चक्रसेनपुर का निवासी है, को बुधवार को गिरफ्तार किया है।
टिप्पणियां