इंस्टाग्राम पर दी मंदिर उड़ाने की धमकी: पाकिस्तान के इशारे पर चल रहा युवक लुधियाना में गिरफ्तार, शहजाद भट्टी से था कनेक्शन
Punjab News: इंस्टाग्राम पर जालंधर के एक मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने की धमकी देने वाले आरोपी धीरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर शहजाद भट्टी के इशारों पर काम कर रहा था और सोशल मीडिया के जरिए भारत में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था।
इंस्टाग्राम कॉल पर दी गई धमकी
बेंगलुरु से संचालित हो रही थी धमकी
धीरज बेंगलुरु में रहते हुए मंड से संपर्क कर रहा था। उसने पहले खुद को उनका फॉलोवर बताया लेकिन जब बातचीत नहीं हुई, तो उसने अपने इंस्टा अकाउंट से सीधे धमकी भरी कॉल की। धमकी में अपशब्दों के साथ लोकेशन भेजने और हत्या की चुनौती भी शामिल थी।
मंदिरों पर ग्रेनेड फेंकने की योजना का जिक्र
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने 7, 8 और 9 अक्टूबर को लगातार धमकियाँ दीं। उसने सिर्फ मंड को ही नहीं, बल्कि राम मंदिर और जालंधर के मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने की बात भी कही। यह खुलासा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चिंता का कारण बना।
पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क की पड़ताल शुरू
धमकी मिलने के बाद लुधियाना सदर पुलिस ने आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट “N Dheeru 5911” के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। जांच में यह बात सामने आई कि लुधियाना में शहजाद भट्टी के खिलाफ पुतला दहन होने वाला था, जिसकी जानकारी मिलते ही भट्टी ने धीरज को सक्रिय कर दिया और उसने भारत में दहशत फैलाने की कोशिश शुरू कर दी।
