लूणकरणसर में बड़ी चोरी: दो मंदिरों के ताले तोड़कर नकदी और कीमती सामान पार, पुलिस जांच में जुटी
श्रीगंगानगर । राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चोर दो प्रमुख मंदिरों से कीमती वस्तुयें चुरा कर ले गये।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि चोरी की पहली वारदात वार्ड नंबर 36 में स्थित माता ब्रह्माणी मंदिर और वार्ड नंबर 31 में स्थित दादी सती मंदिर में हुई हैं। माता ब्रह्माणी मंदिर के पुजारी नवरत्न नाई ने बताया कि आज सुबह वह मंदिर पहुंचा तो चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस और मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को सूचित किया। पुजारी के अनुसार चोर दीवार फांदकर मंदिर परिसर में घुसा और मुख्य मंदिर के ताले तोड़ दिए।
वहीं दादी सती मंदिर से चोरी हुए सामान का अभी पूरा ब्यौरा सामने नहीं आया है। मंदिर के पुजारी और प्रबंधन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है, लेकिन चोरी की गई वस्तुओं की सूची तैयार करने का काम जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मंदिरों में चोरी की वारदातें एक ही गिरोह द्वारा अंजाम दी गई लगती हैं, क्योंकि दोनों स्थानों पर चोरों का तरीका काफी हद तक समान है।
