अंकिता भंडारी मर्डर केस: देहरादून प्रोटेस्ट में सामने आया अम्मा का आग उगलता बयान
देहरादून। देहरादून में अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर आज जोरदार प्रदर्शन हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की आवाज ने सबका दिल जीत लिया। बूढ़ी अम्मा ने खुलकर कहा, “जंगल काटकर महल बना दिए। उन महलों में हमारी लड़कियों को ले जाकर मर्डर किए जा रहे हैं। नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।” उनकी ये बातें सुनकर मौके पर मौजूद लोग जोर-जोर से तालियाँ बजा रहे थे।
(Os)
अंकिता भंडारी, एक होटल स्टाफ थी जिसकी हत्या ने उत्तराखंड में सनसनी फैला दी थी। यह मामला अब भी न्याय की लड़ाई का प्रतीक बना हुआ है, जहाँ लोग रिसॉर्ट माफिया और राजनीतिक संरक्षण के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। बूढ़ी अम्मा की ये पुकार न सिर्फ स्थानीय मुद्दा है, बल्कि पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, और सोशल मीडिया पर अम्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह आवाज दबनी नहीं चाहिए — न्याय मिलना ही चाहिए।
