शामली। शहर के झिंझाना रोड स्थित नाले और नालियों की साफ सफाई न होने से नाले कूडे करकट से पूरी तरह से अट गए है। नालो में जल निकासी न होने से गंदा पानी सडक पर फैल रहा है और नागरिकों को दुश्वारियों का सामना करना पड रहा है।
नगर पालिका क्षेत्र में कई स्थानों पर पिछले लंबे समय से गंदे नाले और नालियों की साफ सफाई नही की जा रही है। यही कारण है कि बरसात के दिनों में पूरा शहर जलभराव की समस्या से त्रस्त रहता है। शहर के झिंझाना रोड स्थित जल निकासी के लिए बनाए गए नालों की पिछले लंबे समय से साफ सफाई नही की गई।
जिस कारण जलनिकासी होना बंद हो गया है और अब गंदा पानी सडकों पर फैलने लगा है। यहां कूडे के ढेर भी लगे है और भारी दुगंध फैलने से रोजाना आरके पीजी कालेज जाने वाले सैकडों छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना भी करना पडता है।
यही हाल, मौहल्ला पंसारियान, नई बस्ती, रामसागर, अटल विहार कालोनी, हाजी कालोनी का भी है। यहां नगर पालिका द्वारा साफ सफाई न कराये जाने से नागरिक परेशान है। नगर पालिका की सफाई व्यावस्था चौपट होने से नागरिकों में रोष व्याप्त है।