मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा जनपद की तहसील जानसठ के क्षेत्रान्तर्गत स्थित हैदरपुर वैटलेण्ड का निरीक्षण किया गया। हैदरपुर वेटलेण्ड रामसर साईट है, जो 6900 हैक्टयर में फैला हुआ। हैदरपुर वैटलेण्ड बारहसिंहा वन्य जीव अभ्यारण के अन्तर्गत पडता है। यहां पर प्रकृतिक रूप से डॉलफिन, घडियाल भी पाये जाते है।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत
प्रतिवर्ष प्रवासी पक्षी लाखों की संख्या में हैदरपुर वैटलेण्ड पर आते है। हैदरपुर वैटलेण्ड रसिया, मंगेलिया, चाईना पक्षी मार्ग पर पडता है। यहां पर ग्रेलैग गूज विशेष तौर पर प्रवास करते है, जो वर्तमान में लगभग 3000 की संख्या में प्रवास कर रहे है। इसके अतिरिक्त हैदरपुर वैटलेण्ड में अन्य विभिन्न प्रजातियों के पक्षी भी प्रवास करते है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा हैदरपुर वैटलेण्ड से जलकुम्भी की साफ-सफाई और खरपतवार जलकुम्भी को हटाकर, उसका प्रयोग किये जाने की कार्य योजना भी तैयार करने के निर्देश दिये गये।
हैदरपुर वैटलेण्ड की ईको डवलपमैन्ट समिति को संचालित करने तथा ईको टूरिजम को बढावा देने हेतु ईको रस्टोरेन्ट एवं ईको हट को ईको डवलपमैन्ट समिति के माध्यम से संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये। ग्रेलैग गूज बर्ड फेस्टिवल का आयोजन करने के सम्बन्ध में रणनीति बनाये जाने के हेतु निर्देशित किया गया है।
आजमगढ़ में सपा ‘नेताजी’ को दरोगा ने मार दिया सेल्यूट, एसएसपी ने कर दिया निलंबित
जिलाधिकारी द्वारा हैदरपुर वैटलेण्ड को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही महोदय द्वारा निर्देश दिये गये है कि हैदरपुर वैटलेण्ड के अन्दर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाये तथा कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
उक्त अवसर पर कन्हैयालाल पटेल प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मुजफ्फरनगर, आदित्य सोनकर, वन क्षेत्राधिकारी, आशीष लोया पक्षी विशेषज्ञ, सुबोध कुमार उपजिलाधिकारी जानसठ, अजय सिंह नायब तहसीलदार जानसठ व बृजेश कुमार, नायब तहसीलदार भोपा उपस्थित रहें।