Sunday, February 23, 2025

संभल में 46 साल पुराने मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने का काम शुरू, मकान मालिक ने खुद तोड़ा छज्जा

 

 

संभल। शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, शिव-हनुमान मंदिर के पास स्थित एक घर के मालिक ने खुद ही अवैध छज्जे को तोड़ दिया। यह कार्रवाई मलबे से मंदिर और आसपास की इमारतों को नुकसान से बचाने के लिए की गई थी।

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत

 

संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को मंदिर के बगल में एक मकान का छज्जा तोड़ा गया, जिसे मकान मालिक ने खुद ही तुड़वा दिया। मकान मालिक ने बताया कि मंदिर पर अतिक्रमण हो रहा था, इसलिए उसने खुद ही यह कदम उठाया।

 

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

 

14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान इस मंदिर की खोज की गई थी। इसके बाद प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी रखा। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाकर सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय