मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल के छात्रों ने आज शनिवार को मेडिकल कॉलेज में हंगामा किया। गेट पर धरना दिया। अधिकारियों के समझाने और मारपीट के आरोपी चिकित्सकों माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।
रेडियोलॉजी विभाग में एक्सरे तकनीशियन के दो छात्रों का आरोप था कि उनके साथ दो चिकित्सकों ने मारपीट की है। इसके बाद से वह विरोध कर रहे हैं। दो दिन से सिर्फ एक्सरे टेक्नीशियन विरोध कर रहे थे, लेकिन आज शनिवार को पैरामेडिकल स्टाफ जमा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। धरना दिया।
मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी में हो रही जांचों के दौरान इन छात्रों से कार्य में सहयोग लिया जाता है। इस कारण एक्सरे और सीटी स्कैन आदि सेवाएं समय पर देने में स्टाफ को परेशानी हुई।
छात्रों का आरोप था कि बुधवार देर रात कानपुर निवासी अक्षत चौहान और प्रतापगढ़ निवासी रत्नेश कुमार एक्सरे रूम में थे। इस दौरान एक्सरे मशीन खराब हो गई। एक एक्सरे रिपोर्ट को लेकर एक महिला डाक्टर को कुछ गलतफहमी हो गई। कुछ देर बाद दो अन्य डाक्टर आए और बिना वजह उनसे मारपीट कर दी।