मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र में हवा में बिजली का तार टूटने पर चिंगारी से दर्जनों बिटोडे जलकर राख हो गए। इस दौरान घंटों तक अफरातफरी मची रही। गनीमत यह रही कि आग गांव में नहीं घुसी, वरना बडा हादसा हो सकता था। दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी देशराज में बिजली के खंभे पर विद्युत लाइन में चिंगारी उठने से सोमपाल के कोल्हू व पास में रखे एक दर्जन बिटोडे आग में जलकर राख हो गए। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया, तितावी पुलिस, फायर ब्रिगेड व बिजली विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गांव में आग घुसने से बाल-बाल बची, जिससे बडा हादसा होने से टल गया।