ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने जब उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला, तो पता चला कि दोनों पर 50 से ज्यादा मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 7 जनवरी को थाना दादरी पुलिस द्वारा चिटहैरा नहर पेरिफेरल ओवर ब्रिज के नीचे की जा रही चेकिंग के दौरान कार में सवार आते हुए व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। कार सवार व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया।
अपने आप को पुलिस से घिरता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए हैं। दोनों की पहचान आमिर (24), निवासी थाना सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर और अशरफ उर्फ असलम (28) निवासी थाना सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर के रूप में हुई है। इनके पास से 2 तमंचा .315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस .315 बोर और 2 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुए। इसके अलावा ट्रांसफार्मर चोरी करने के उपकरण और एक कार भी बरामद की गई। पुलिस ने बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया है कि बदमाश थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत व आसपास के क्षेत्रों से ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर तेल व उपकरण चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने जब इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की तो पता चला कि आमिर पर 35 और अशरफ उर्फ असलम पर 27 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। दोनों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी।