'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर रिलीज, कार्तिक आर्यन के डायलॉग्स ने बटोरी तालियां
मुंबई। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और इमोशन का पूरा मिश्रण है। ट्रेलर की शुरुआत ही फैंस को अपनी ओर खींच रही है।
उनकी बातचीत, छोटी-छोटी नोक-झोंक और हल्की-फुल्की शरारतें दर्शकों को उनके किरदारों से बांधकर रखती हैं। इसके अलावा, फिल्म में दोनों के डांस मूव्स और मस्ती भरे पल भी दिखाए गए हैं, जो कॉमेडी और रोमांस के मिश्रण को मजबूती से पेश करते हैं। ट्रेलर में इमोशनल सीन भी शामिल हैं। इस दौरान कार्तिक का एक डायलॉग आता है, ''जो मर्द अपनी पसंदीदा औरत के लिए कुर्बानी न दे, वो मर्द, मर्द नहीं होता।'' फिल्म रोमांस के अलावा, रिश्तों और प्यार के अहम पहलुओं को भी दर्शाएगी। ट्रेलर में नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ के किरदारों की झलक भी देखने को मिली। ट्रेलर की समाप्ति भी कार्तिक के वॉयसओवर में होती है,
''किस्से, कहानियां, चर्चे, दास्तां… अधूरे इश्क के ही होते हैं।'' ट्रेलर देखने के बाद साफ है कि फिल्म में प्यार, रोमांस और रिश्तों के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स और नमः पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। इसका निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। इसे करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंट्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है। कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स करण श्रीकांत शर्मा ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक विशाल-शेखर की जोड़ी ने दिया है।
