Sunday, April 20, 2025

इटली की जेलों में कैदियों के लिए बनाए गए ‘सेक्स रूम’, कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई सुविधा

रोम। इटली की जेलों में एक अनोखा और मानवीय प्रयोग शुरू हुआ है। यहां कैदियों को अपने जीवनसाथियों या पार्टनर्स से निजी और अंतरंग मुलाकात की अनुमति देने के लिए ‘सेक्स रूम’ की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को टेर्नी की जेल में पहली बार एक कैदी ने इस रूम का उपयोग करते हुए अपनी महिला मित्र से मुलाकात की।

 

संभल में CO अनुज चौधरी के बारे में ये बोल गए पूर्व मंत्री संजीव बालियान, सपा सांसद पर भी ये बोले…!

 

 

इस पहल की शुरुआत इटली की अदालत के उस फैसले के बाद हुई, जिसमें कहा गया था कि कैदियों को बिना सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में अपने पार्टनर से मिलना चाहिए और उन्हें निजी पल बिताने का अधिकार मिलना चाहिए। अदालत ने यह भी कहा कि फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, नीदरलैंड और स्वीडन जैसे यूरोपीय देशों में इस प्रकार की वैवाहिक/अंतरंग मुलाकातों की पहले से अनुमति है।
अम्ब्रिया के लोकपाल ग्यूसेप्पे कैफोरियो ने स्थानीय समाचार एजेंसी ANSA से बातचीत में कहा, “हम इस पहल से खुश हैं। निजता की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, और इस दिशा में हमने सही कदम उठाया है।” उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में और भी मुलाकातें हो सकती हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े ठेकेदार से 11 लाख की लूट, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग; चार टीमों का गठन

 

 

इटली के न्याय मंत्रालय ने हाल ही में इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक पात्र कैदियों को दो घंटे तक सेक्स रूम में रहने की अनुमति दी जाएगी,रूम में बिस्तर और शौचालय की व्यवस्था होगी, सुरक्षा की दृष्टि से रूम का दरवाजा पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर जेल स्टाफ तुरंत हस्तक्षेप कर सकें।

 

मुज़फ्फरनगर में भांजा मामी को लेकर हो गया फरार, अब पति को मिल रही ‘नीले ड्रम’ की धमकी

 

यह भी पढ़ें :  "कश्मीर में धरती हिली दो बार, अफगानिस्तान में भूकंप का दिखा असर"

 

भीड़ से जूझ रही हैं इटली की जेलें
गौरतलब है कि इटली की जेलें गंभीर ओवरक्राउडिंग का सामना कर रही हैं। देश की जेलों में फिलहाल 62 हजार कैदी हैं, जो कि क्षमता से 21 प्रतिशत अधिक है। यूरोप में इटली की जेलों की स्थिति सबसे बदतर मानी जाती है। यहां आत्महत्याओं की दर में भी चिंताजनक बढ़ोतरी देखी गई है।
इस पहल को कैदियों की मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने और जीवनसाथी से जुड़े भावनात्मक रिश्तों को संरक्षित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। मानवाधिकार संगठनों ने इस फैसले की सराहना की है, जबकि कुछ वर्गों में इसे लेकर आलोचना भी हो रही है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय