Wednesday, May 7, 2025

नोएडा में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, वर्दी पहनकर लोगों पर झाड़ता था रौब

नोएडा। यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़ने वाले एक शख्स को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस टेलर को भी पकड़ा है, जो वर्दी सिल कर देता था। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि बचपन से ही उसे पुलिस की वर्दी पहनने का शौक था। इसलिए वो वर्दी पहनकर घूमता था।

दरअसल सोमवार शाम को बॉटेनिकल गार्डन के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक शख्स पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता नजर आया। उसने उप्र पुलिस उप निरीक्षक की वर्दी पहन रखी थीं। पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की। पहले तो वो रौब झाड़ने लगा। इसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि ये वर्दी उसने सिलाई और पहनकर घूम रहा है।

वर्दी पर उप्र पुलिस का मोनो ग्राम व स्टार भी लगे थे। इसकी पहचान इंद्रजीत पुत्र महावीर निवासी खोंड़ा जनपद गाजियाबाद हुई है। पूछताछ के बाद वर्दी सिलने वाले धर्मपाल पुत्र लटूर सिंह निवासी खोडा जनपद गाजियाबाद को भी गिरफ्तार किया। इंद्रजीत काफी दिनों से वर्दी पहनकर लोगों से रौब झाड़ रहा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय