मेरठ। मेरठ के पांच खिलाड़ियों का विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, शिवम मावी और विनीत पंवार शामिल हैं। इनके अलावा स्टैंडबाय में तेज गेंदबाज समीर चौधरी और नेट बॉलर के रूप में योगेंद्र दोयला को शामिल किया है।
मीडिया को साथ लेकर जनपद की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे: डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा
सीनियर वर्ग की विजय हजारे ट्रॉफी 21 दिसंबर से शुरू हो रही है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से यूपी क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश की टीम की कमान धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह के हाथ में होगी। यूपी की टीम में मेरठ के पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा एक को स्टैंडबाय व एक को नेट बॉलर के रूप में चुना गया है।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत
आंध्र प्रदेश के डॉ. पीवीजी राजू स्टेडियम में जम्मू-कश्मीर से उत्तर प्रदेश का पहला मैच होगा। वनडे प्रारूप में होने वाली इस ट्राॅफी के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने सोमवार को 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में टी-20 टीम की कमान मेरठ के भुवनेश्वर कुमार के हाथ थी।