नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में रहने वाले चार लोगों की विभिन्न कारणों के चलते मौत हो गई है। एक शख्स की बिजली के खंभे से गिरकर, युवक द्वारा आत्महत्या करने तथा दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस सभी मामलों की जांच-पड़ताल रही है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर-80 के औद्योगिक क्षेत्र में सिकंदर अंसारी 36 वर्ष पुत्र मोहम्मद हनीफ अंसारी मूल निवासी जनपद अररिया बिहार हाल निवासी सेक्टर-9 बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली का फाल्ट ठीक कर रहा था।
मुज़फ्फरनगर से होते हुए हरिद्वार तक जायेगा गंगा एक्सप्रेस वे, यूपी सरकार ने कैबिनेट में दी मंजूरी
इस बीच वह खंभे से नीचे गिर गया। इस घटना में उसे गंभीर चोट आई। उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसेे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक बिजली विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्य करता था।
मुजफ्फरनगर की ज़ोया खान गिरफ्तार, डॉन की है तीसरी बीवी, मुज़फ्फरनगर से ही ले गई थी ड्रग्स !
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाले अर्जुन शर्मा पुत्र राधा कृष्ण निवासी जनपद बेगूसराय बिहार उम्र 57 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है। वहीं लोगों का कहना है कि शख्स ने परिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या की है।
मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, सस्पेंड
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संजीव कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भतीजा अमन कुमार पुत्र विनय कुमार सोलंकी निवासी जनपद बुलंदशहर मोटरसाइकिल पर सवार होकर दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर खेरली नहर के पास से गुजर रहा था, तभी एक वैगनआर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में लोहारली टोल के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार संदीप पुत्र लेखराज उम्र 30 वर्ष को टक्कर मार दी। वह मूल रूप से नरसेना बुलंदशहर के रहने वाला था। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।