Tuesday, November 5, 2024

मुजफ्फरनगर में वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर पारसनगरी कबाल के परिसर में 22 वर्षो से स्थापित श्री पार्श्वनाथ जैन धर्मीर्थ औषधालय में आज वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान के सहयोग से आंखो का विराट निःशुल्क कैम्प लगाया गया। जिसमें आज 465 मरीजों की आखों का चैकअप किया गया।

जिसमें 43 मरीजो का ओपरेशन के लिए चयन किया गया। कैम्प के मरीजो को दवाई चश्में व ओपरेशन निःशुल्क कराया जायेगा। जैन धर्मार्थ औषधालय व्यवाल 22 वर्षो से गाव के एवं आसपास के नागरिकों की सेवा में तत्पर है। जिसमें बहुत ही न्यूनतम शुल्क पर जैन अस्पताल गाँव के नागरिकों की सेवा कर रहा है। कैम्प के व्यवस्थापक अतुल जैन, नीरज जैन एवं कैम्प के संयोजक आकाश जैन, विभोर जैन, जैन मन्दिर कबाल के पण्डित राजनीश जैन एवं जैन अस्पताल कवाल के डा० तहभूर डा. महबूब, वरदान नेत्र से डा. स्वाति अग्रवाल एवं मयूर ने कैम्प व्यवस्था देखी।

कैम्प के हमारे विशेष सहयोगी विजय पाल जैन, संजय जैन अशोक जैन विभोर जैन अतुल जैन, पारस जैन आदि जैन देशभूषण जैन आकाश जैन पारस जैन पारेनन जैन, नीरज जन प्रतीक जैन, अनुज जैन, रितेश जैन, कुलदीप जैन, अक्षय जैन सभी ने कैम्प में विशेष सहयोग प्रदान किया।
कैम्प में गांव प्रधान इस्लाम, आम, सुशील वर्मा शोभाराम जी, मौ ताहीर, राजकरण महेन्द्र सिंह सैनी, ‘लटूर सिंह, प्रवीण गोयल, चाक दिन उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय