नोएडा। एक यवती के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में पकड़े गए स्क्रैप माफिया रवि काना के दाहिने हाथ राजकुमार नागर, उसके साथी विकास तथा आजाद के पास से पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार, लाइसेंसी पिस्टल तथा 8 लाख 15 हजार रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस ने आयकर विभाग को भारी मात्रा में बरामद नकदी की जानकारी दी है। आयकर विभाग इस मामले में जांच कर रहा है।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि सामूहिक बलात्कार के आरोप में पकड़ा गया राजकुमार नागर पुत्र बलराज कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना का दाहिना हाथ था। रवि पर्दे के पीछे से काम करता था, जबकि राजकुमार नागर पूरे प्रदेश में स्क्रैप माफिया के रूप में चर्चित था। इस गैंग की सदस्य काजल झा स्क्रैप माफिया की काफी विश्वासपात्र है। वह गैंग मे दूसरे नंबर पर जानी जाती है। बिना काजल की अनुमति के स्क्रैप का कोई भी कारोबार नहीं होता था। रवि काना उस पर सबसे ज्यादा विश्वास करता है। बताया जाता है कि काजल को लेकर रवि की पत्नी मधु कई बार आपत्ति दर्ज करा चुकी है, लेकिन पुरानी दोस्ती का हवाला देकर रवि काजल का साथ नहीं छोड़ता था। काजल पूरे कारोबार को अपने मुट्ठी में रखती थी।
बता दें कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश में पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस ने उसकी करोड़ की संपत्ति को सीज कर दिया है। एक महिला के साथ रवि काना और उसके चार अन्य गुर्गों ने सामूहिक बलात्कार किया था। इस मामले की शिकायत महिला ने थाना सेक्टर-39 पुलिस से की थी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन, रवि काना फरार है।
पुलिस और माफिया के बीच लुका-छिपी का खेल चल रहा है। अपर उपायुक्त अशोक कुमार ने बताया कि रवि नागर, राजकुमार नागर, गुरुग्राम निवासी तरुण, कासना निवासी अमन और विशाल, दनकौर निवासी अवध महकी नागर, अनिल, विक्की, अफसर, राशिद अली, आजाद नागर, प्रह्लाद विकास नागर, मधु और काजल झा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत बीटा-2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।