पलवल। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने होडल नगर परिषद में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। नगर परिषद की ओर से जिस फर्म को घर-घर से कूड़ा उठाने का टेंडर दिया गया है, उस फर्म ने फर्जी रसीदों को सरकारी पोर्टल पर अपलोड कर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब फरीदाबाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया। नगर परिषद के ईओ की शिकायत पर फर्म और कांटा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान टीम ने शहर से घर-घर से कूड़ा उठाने का टेंडर लेने वाली मैनपॉवर एजेंसी क्वालिस कंस्ट्रक्शन की जांच में पाया कि एजेंसी ने शहर से कूड़ा-करकट उठाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली, टीपर और जे.सी.बी. मशीन सहित कुल 17 गाड़ियां लगा रखी है। एजेंसी ने इसके लिए कांटे की फर्जी तोल की पर्चियां भी अपलोड की हुई हैं। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम और नगर परिषद के जेई शाहरुख जब डंपिंग यार्ड पहुंचे तो पाया गया कि वहां सभी वाहन खराब अवस्था में खड़े थे, वाहनों पर धूल जमा थी। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो सामने आया कि कोई भी वाहन कई दिनों से चला नहीं था। बाद में टीम ने नई अनाज मंडी स्थित केसरी धर्मकांटा के रिकार्ड की जांच की तो पाया गया कि यहां से फर्जी तौर पर पर्चियां काटी गई थी, जबकि यहां के सीसीटीवी फुटेज में भी कूड़े की कोई गाड़ी यहां आती नहीं दिखी। ऐसे में फर्जी तरीके से नगर परिषद से कूड़े का भुगतान का पैसा लिया जा रहा था।
नगर परिषद के ईओ मनिंदर सिंह ने कूड़ा उठाने वाली फर्म और कांटा संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।