Tuesday, April 29, 2025

गाजियाबाद: मुरादनगर की आयुध निर्माणी फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए दी गई चेतावनी

 

गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री (Ordnance Factory Muradnagar) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रविवार दोपहर करीब एक बजे फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया कि फैक्ट्री को दोपहर दो बजे तक बम से उड़ा दिया जाएगा।

[irp cats=”24”]

ईमेल मिलते ही फैक्ट्री प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना मुरादनगर पुलिस और एसीपी मसूरी सर्कल लिपि नगायच भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा को देखते हुए डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता (BDS) फैक्ट्री परिसर में तैनात किया गया। पूरी फैक्ट्री का कोना-कोना खंगाला जा रहा है।

 

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई

 

 

 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम:
फैक्ट्री परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश फिलहाल रोक दिया गया है। चारों ओर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और परिसर में तलाशी अभियान जारी है।

जांच के लिए कई टीमें सक्रिय:
इस मामले में साइबर सेल, लोकल पुलिस और बम निरोधक दस्ता साक्ष्य जुटाने में जुटे हुए हैं। ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए मेल सर्वर और आईपी ऐड्रेस ट्रैक किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है।

 

मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी

 

“फैक्ट्री के ऑफिसियल ईमेल पर धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है। जांच के लिए साइबर टीम सक्रिय है। बीडीएस टीम फैक्ट्री परिसर की गहन जांच कर रही है। मेल की तकनीकी पड़ताल के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी प्रकार की घबराने की जरूरत नहीं है, शांति व्यवस्था क़ायम है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय