मेरठ। संभल हिंसा के बाद आज जुमा की नमाज को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया है। मेरठ में जोन और सेक्टर व्यवस्था लागू की गई है। ड्रोन से संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। एडीजी और आइजी ने फोर्स के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में फुट मार्च किया है। शासन स्तर से भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों को निर्देश हैं कि किसी भी हाल माहौल नहीं बिगड़ने देंगे।
आज जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जुमे की नमाज पर इस बार फिर हाई अलर्ट है। सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर सीधे मुकदमे के आदेश दिए है। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा निगरानी की जा रही है। इसके अलावा पीएसी और आरएएफ लगाई गई है।
शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर मेरठ जनपद में हाई अलर्ट है। शहर को सात जोन और 15 सेक्टर तथा 44 सब सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एएसपी और सेक्टर की जिम्मेदारी सीओ को सौंपी गई है। सब सेक्टर पर थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे। जोन और सेक्टर पर पुलिस के साथ प्रशासनिक अफसर रहेंगे। सभी संवेदनशील स्थानों परआरएएफ और पीएसी लगाई है। आलाधिकारी पुलिस बल के साथ भ्रमण पर मौजूद रहेंगे। एडीजी और आइजी भी नमाज अदा करने तक मूवमेंट पर रहेंगे।