मेरठ। महापौर हरिकांत अहलूवालिया और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम को लेकर हुए बवाल के बाद भाजपा पार्षदों ने एआईएमआईएम के नेताओं व पार्षदों की पिटाई की। इस मामले में पुलिस ने एआईएमआईएम के पार्षद की तहरीर पर भाजपा पार्षद राजीव गुप्ता और उत्तम सैनी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।
शनिवार को हिंदू संगठनों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह पार्क के पास चौराहा पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का पुतला दहन किया।
बता दें कि भाजपा नेताओं की तरफ से भी एआईएमआईएम पार्षदों के खिलाफ रात को तहरीर दी गई थी। वहीं, एआईएमआईएम के पार्षदों पर मुकदमा दर्ज नहीं होने से हिंदू समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। उनकी मांग है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस मामले पर संज्ञान लें और पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए जाने चाहिए।