Monday, April 14, 2025

गाजियाबाद में प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, गिरफ्तार

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र स्थित ग्रीनबेल्ट के जंगल में तीन दिसंबर 2024 को मृत हालत में मिले 40 वर्षीय श्रमिक की हत्या की गई थी। दो महीने बाद पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार श्रमिक को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। पूछताछ में महिला आरोपी ने प्रेम संबंध का पता पति को चलने पर उसकी हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी

 

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि श्रमिक अपनी पत्नी और बेटे के साथ प्रहलादगढ़ी इलाके में किराये के मकान में रहता था। उसी मकान के दूसरे कमरे में जय कुमार राउत नाम का व्यक्ति भी रह रहा था।
एक ही मकान में रहने के दौरान करीब एक साल पहले श्रमिक की पत्नी और जय के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इसकी जानकारी जब श्रमिक को लगी तो वह दूसरी जगह किराये पर परिवार के साथ रहने लगा, लेकिन उसकी पत्नी और जय दोनों फोन से बातचीत में रहे। यहां तक कि छिपकर मिलते भी थे।

महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु

 

एक दिसंबर को श्रमिक ने ग्रीन बेल्ट में ही एक स्थान पर दोनों को पकड़ लिया। अवैध संबंध का राज खुलते ही उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव छोड़कर भाग गए। एसीपी ने बताया कि दो दिसंबर को मृतक के बेटे ने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

बसंत पंचमी पर किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं: योगी

 

यह भी पढ़ें :  लोनी में रामचरित मानस अपमान के विरोध में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की कड़ी प्रतिक्रिया, दोषी अधिकारियों की बर्खास्तगी की उठी मांग

वहीं तीन दिसंबर को शव मिला था। शुरुआती छानबीन के दौरान ही आरोपी जय का नाम सामने आ गया था लेकिन वह गायब था। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया। शनिवार को पुलिस ने ग्रीन बेल्ट पुलिया के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही श्रमिक की पत्नी को भी बातचीत के बहाने थाने बुलाया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की।

अगले सप्ताह पेश होगा नया आयकर विधेयक, इनकम टैक्स में होंगे बड़े बदलाव

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय