मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा कर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हाथों मर भाजपा सरकार मुर्दाबाद कि तख्तियां हाथों में लेकर टाउन हॉल स्थित कार्यालय से जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर हिमालय हॉस्पिटल मामले में समाज के सैकड़ो लोगों पर लगे मुकदमे वापसी को लेकर धरना दिया।
ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व गांव लकड़संघा के निवासी अंकुर प्रजापति उम्र 27 वर्ष हिमालय अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन करवाया था जिसको डॉक्टर ने लापरवाही से पित्त की थैली के साथ अंकुर की छोटी आंत की काट दी थी जिसके कारण अंकुर की मौत हो गई थी जिसका जिम्मेदार हिमालय हॉस्पिटल है जिसको लेकर शांति के साथ रोष जता रहे उल्टे पुलिस प्रशासन ने समाज के सैकडों लोगों पर मुकदमे दर्ज कर दिए है।
उन्होंने चेतावनी के साथ मांग की है कि वह ऐसे मुकदमें से डरने वाले नहीं है लेकिन हम समय आने पर सरकार को उखाड़ फेंक देंगे उन्होंने मांग की है कि पीड़ित परिवार को 50 लख रुपए मुआवजा सरकारी नौकरी व समाज के सभी लोगों पर से मुकदमे वापस लिए जाए नहीं तो भाजपा बहिष्कार के बोर्ड की पिछड़ा वर्ग के हर घर पर लगवा देंगे।
इस दौरान जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल,पवित्र पाल फौजी, राजवीर प्रजापति, विजयपाल,धीरज, युवा जिला अध्यक्ष बिट्टू प्रजापति, संजीव प्रजापति,बीनेश कोरी, बिजेंदर प्रजापति,सचिन प्रजापति, गजे,प्रजापति, सुमित प्रजापत, प्रभारी श्याम सुंदर, प्रभारी, रामनिवास, धीरज प्रजापति, अर्जुन पाल, अर्जुन प्रजापति, चिराग परजपति सुंदर लाल आदि लोग मौजूद रहे।