मोरना। गांव ककराला में दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने एक पक्ष के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच बीजेपी नेता आज गांव में पहुंचे और हालात की जानकारी ली। घटना दो सम्प्रदाय से जुड़ी होने के चलते गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव ककराला में गुरुवार की शाम को विकास व गुलशेर पक्ष के बीच कहासुनी के मारपीट हो गई थी, जिसमें जमकर पथराव हुआ तथा लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने से एक पक्ष से फैजान 18 वर्ष, सना, 17 वर्ष व सुहैल 21 वर्ष घायल हो गये थे जबकि दूसरे पक्ष से सरोज 45 वर्ष, आनन्द 21 वर्ष, विनीत 19 वर्ष घायल हो गए थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया था, जहां से सरोज, विनीत, फैजान को जिला अस्पताल रैफर कर दिया था, जिसमें विकास पक्ष ने भूरा, सुहैल, फारूख, आकिल, मुमताज तथा दूसरे पक्ष के गुलशेर ने राजकुमार, अभिषेक, अजय, आनंद, विनीत, गोपाल, नितिन, गौरव के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि दो आरोपी भूरा व मुमताज को गिरफ्तार कर लिया है तथा फरार की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना दो सम्प्रदाय से जुड़ी होने के चलते गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष थाना भोपा के गांव ककराला में लड़की छेडऩे की घटना के बाद हुए संघर्ष में गम्भीर रूप से घायल हुए लोगो का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी को बुला कर
इलाज में कोई लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी, साथ ही घायलो के जल्द स्वस्थ होने कामना करते हुए आश्वासन दिया कि आपको न्याय दिलाया जाएगा।
थाना भोपा क्षेत्र के गांव ककराला में गुरुवार की शाम को विकास व गुलशेर पक्ष के बीच कहासुनी के मारपीट हो गई थी, जिसमें जमकर पथराव हुआ तथा लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने से सरोज 45 वर्ष, आनन्द 21 वर्ष, विनीत 19 वर्ष घायल हो गए थे, जिनको गम्भीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आज जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य पदाधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से हाल जाना। इसके साथ ही अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी को बुलाकर इलाज में कोई कमी न रखने की हिदायत दी, साथ घायलो को आश्वासन दिया कि आपके साथ न्याय होगा, दोषी को सजा दिलाई जाएगी।