देवबंद। शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिसमें कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने राहगीरों व किसानों की मदद से कार सवारों को कार से बाहर निकाला और उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकलवाया।
गनीमत यह रही कि कार सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार तीन लोग देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव जखवाला में आयोजित शादी समारोह से कार द्वारा लौट रहे थे। जैसे ही वह देवबंद- अंबेहटा मार्ग स्थित नहर के निकट पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिससे कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला और उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकलवाया। रणखण्डी पुलिस चौकी प्रभारी आनंद पोसवाल ने बताया कि गांव जखवाला से कुछ लोग कार में सवार होकर आ रहे थे। उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिन्हें कार से बाहर निकलवाया गया है और सीएससी में भर्ती कराया गया है। कार को नहर से बाहर निकलवा दिया गया है।