फरीदाबाद। सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-37 में मकान नंबर 406 में एक व्यापारी व उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों ने सुसाइड के लिए अपने हाथ की नसें काट लीं। इससे उनका खून बह गया। सभी छह जनों, जिनमें दो महिलाएं हैं, को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां पर बुजुर्ग व्यापारी श्याम गोयल (70) की मौत हो गई। अन्य पांच का अभी इलाज चल रहा है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में सेक्टर 37 में रहने वाले श्याम सुंदर का चांदनी चौक में देसी घी का कारोबार है। कुछ लोग आधी रात को लोन की वसूली के लिए उनके घर पहुंचे। इस दौरान ये व्यक्ति व्यापारी के गार्ड को उठा ले गए। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने अपने हाथ की नस काट ली।
इसमें परिवार के मुखिया 70 वर्षीय श्याम गोयल की मौत हो गई। परिवार के 5 अन्य सदस्यों साधना गोयल (67), अनिरुद्ध गोयल (45), निधि गोयल (42), धनंजय गोयल (19), हिमांक गोयल (15) का सेक्टर 21 स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने श्याम सुंदर के शव को कब्जे में लेकर बीके सिविल अस्पताल में भेजा है। वारदात को लेकर छानबीन चल रही है। परिवार के बयान के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी। पड़ोसियों के अनुसार अक्सर यहां पर कुछ युवकों को आते-जाते देखा जाता था।