गाजियाबाद। लिव-इन रिलेशन में रही महिला ने रिश्तों में दरार आने पर धनवसूली और फ्लैट कब्जाने की नीयत के चलते दोस्त और उसके तीन साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है। बीए पास युवती ने साजिश के तहत कार किराये पर ली और उसमें सवार होकर शहर भर में घूमी। चार घंटे बाद घर पहुंची और पुलिस कंट्रोल रूम को सामूहिक दुष्कर्म की सूचना देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन ने महिला की पोल खोल दी। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने रुपये वसूलने की मंशा के चलते साजिश रचने की बात स्वीकार की है।
मुजफ्फरनगर में थाने पर भाकियू ने किया कब्जा,कोतवाल के कमरे में बिछाई खाट!
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को महिला ने बताया कि ग्रे कलर की कार सवार दीपक चौहान उर्फ मोहनती, वैभव चौहान उर्फ रोबिन और एक अज्ञात ने उसे अगवा किया, नशीला इंजेक्शन लगाया, गर्दन पर ज्वलनशील केमिकल डालकर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। बयान में सामूहिक दुष्कर्म के बाद महरौली रेलवे क्रॉसिंग पर कूड़े के ढेर में फेंकना बताया था।
मुज़फ्फरनगर में दसवीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र की हादसे में मौत, चाचा व भाई गंभीर रूप से घायल
चार टीमें गठित की गईं और जांच में 112 सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पता चला कि महिला रात्रि 8.27 बजे पर खुद फ्लैट से निकली और कार में सवार हुई चार घंटे बाद उसी गाड़ी से उतरी और फ्लैट में दाखिल हुई। महिला की मोबाइल लोकेशन इस दौरान सत्यम बिल्डिंग आरडीसी राजनगर और अन्य स्थानों पर मिली। घटना के समय पर आरोपी वैभव चौहान की लोकेशन मोरटी में मिली। जबकि अन्य की लोकेशन भी अलग-अलग स्थान पर मिली।
मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी
बताया कि महिला ने गर्दन पर ज्वलनशील पदार्थ डालना, हैवानियत करने का भी आरोप लगाया था, जिसकी मेडिकल में पुष्टि नहीं हुई। ऐसे में आरोपी महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) बेईमानी से संपत्ति हड़पना, 230 मृत्यु दंड के लिए झूठे साक्ष्य जुटाना, 308(3) जबरन वसूली करना और 352 जानबूझकर अपमान करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सुधार गृह भेजा जा रहा है।