हरदोई (उत्तर प्रदेश)। हरदोई जिले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। घटना जिले के सुरसा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की निगरानी कर रहे हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि शांति कुशवाहा के अपने देवर के साथ दो साल से प्रेम संबंध थे।
उन्होंने कहा, एक पखवाड़े पहले, शांति के पति पप्पू कुशवाहा (46) ने शांति को देवर चंद्र किशोर (42) के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।
शांति ने अपने पति को खेत में बुलाया और देवर के साथ मिलीभगत कर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
सुरसा के एसएचओ ओम प्रकाश सिंह ने कहा, हमने शांति को हिरासत में लिया और उसने अपराध कबूल कर लिया।