मेरठ। मेरठ में एक ट्रक चालक और परिचालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ लोगों ने ट्रक चालक को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे से पीटा। वहीं, घटना से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।
बताया गया कि परतापुर थाना क्षेत्र की इंदिरापुरम कॉलोनी में एक सप्ताह पूर्व तेज रफ्तार केमिकल से भरे ट्रक ने खानपुर निवासी सचिन की दूध की डेयरी में टक्कर मार दी थी। जिससे दुकान में रखा दूध, पनीर, घी बिखर गया था। स्थानीय व्यापारियों ने ट्रक चालक व परिचालक को घेर कर पकड़ लिया। जिसके बाद गुस्साए व्यापारियों ने चालक और परिचालक की जमकर पिटाई की।
वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट के दौरान पूरे मामले की वीडियो बना ली। व्यापारियों ने पिटाई कर चालक और परिचालक को पुलिस को सौंप दिया। घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। एक सप्ताह पूर्व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मारपीट करने वाले व्यापारियों का कहना है कि केमिकल से भरे ट्रक से बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं परतापुर इंस्पेक्टर रामफल सिंह का कहना है कि वीडियो एक सप्ताह पुराना है और दोनों पक्षों का थाने में आपस में बैठकर समझौता हो गया था।