मेरठ: भूसा मंडी निवासी नईमुद्दीन की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया गया है। परिजनों का कहना है कि नईमुद्दीन की हत्या भूत-प्रेत का साया बताकर की गई है। सोमवार को परिजनों ने एसएसपी और डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन ब्रह्मपुरी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ितों ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
महाकुंभ 2025: बढ़ती मांग के चलते दिल्ली-प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट का संचालन करेगी एयर इंडिया
सदर बाजार क्षेत्र के भूसा मंडी निवासी सकीना ने बताया कि उनके पुत्र नईमुद्दीन की शादी 2014 में हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ ब्रह्मपुरी क्षेत्र में ट्यूबवेल पीर वाली गली में रहता था। दोनों के तीन बच्चे हैं और नईमुद्दीन की सास और साली भी साथ में रहते थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी, सास और साली नईमुद्दीन से गाली-गलौज और मारपीट करते थे और उसे भूत-प्रेत का साया बताते थे। नईमुद्दीन ने कई बार अपनी हत्या की आशंका जताई थी।
पीएम मोदी बुधवार को मुंबई में दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी देश को करेंगे समर्पित
8 जनवरी की सुबह सास मन्नो ने फोन करके नईमुद्दीन की मौत की सूचना दी। जब सकीना और उनका पुत्र फुरकान मौके पर पहुंचे, तो देखा कि नईमुद्दीन की नाक से खून बह रहा था और उसकी गर्दन टूटी हुई थी। जब उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की बात कही, तो ससुराल वालों ने उन्हें हत्या की धमकी दी।