Friday, April 25, 2025

मेरठ में ग्रामीणों ने किया बिजली घर का घेराव, संविदाकर्मी पर अवैध वसूली का आरोप

मेरठ। खरखौदा के अजराड़ा गांव में पिछले 15 दिन से टूटी पड़ी पीवीसी लाइन को बदलवाने व संविदा कर्मी द्वारा अवैध वसूली से परेशान ग्रामीणों ने अतराड़ा विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। ग्रामीणों ने अवर अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उपखंड अधिकारी द्वारा तुरंत लाइन बदलवाने व संविदा कर्मी को वहां से हटाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत होकर लौट गए।

बरसात कम होने के साथ बढ़ रही गर्मी व उमस से जनजीवन अस्त व्यस्त चल रहा है। मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव अजराड़ा में पिछले 15 दिन से गांव की करीब 100 मीटर लंबी पीवीसी लाइन जर्जर हालत में है। जैसे ही उसे दुरुस्त कर सुचारू किया जाता है, तुरंत ही लाइन कई जगह से टूट जाती है। पिछले 15 दिन से सैकड़ों लोगों को रात्रि में विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव का ही युवक गुड्डू अतराडा विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी है तथा गांव अजराड़ा में तैनात है। गुड्डू किसी भी शिकायत पर जाने की एवज में 500 रुपये की मांग करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि गुड्डू अनुसूचित जाति से होने के कारण सभी ग्रामीणों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी देता है। गुस्साए ग्रामीण ग्राम प्रधान वाहिद रिफाकत के नेतृत्व में अतराडा विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे तथा उपकेंद्र का घेराव किया। ग्रामीण अपनी मांगे पूरी न होने तक उप केंद्र परिसर में ही बैठ गए।

[irp cats=”24”]

सूचना पर उप केंद्र के अवर अभियंता अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को भी मौके पर बुलाने की मांग की, लेकिन उपखंड अधिकारी द्वारा फोन पर तुरंत ही जर्जर लाइन बदलवाने व संविदा कर्मी को वहां से हटाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हो गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय