मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद के अंतर्गत शहर कोतवाली में बढ़ते एरिया के मद्देनजर सन 2020 में शाशन की तरफ से एक आदेश पारित हुआ था कि जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में शहर कोतवाली क्षेत्र में स्तिथ खालापार चौकी की जगह एक नवनिर्मित थाने का निर्माण कार्य किया जाए। जिसके पश्चात शाशन की तरफ से आदेश पारित होते ही खालापार थाने का निर्माण कार्य शुरू हो गया। अब वह थाना बनकर तैय्यार हो चुका है। खालापार थाने पर निरीक्षक व उपनिरीक्षक के साथ-साथ समस्त स्टाफ तैनात कर दिया गया है। रही बात क्षेत्र की तो इसमें शहर कोतवाली से काटकर 13 गांवों को जोड़ा गया है ओर साथ ही कुछ मोहल्ले है। अभी फिलहाल खालापार थाने में 4 पुलिस चौकियां है और जल्द ही कुछ और नई पुलिस चौकियां इस थाने पर जोड़ी जाएगी।
वही इस नवनिर्मित थाने के संबंध में एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि 2020 में शाशन की तरफ से एक आदेश पारित हुआ था। जिसमें खालापार चौकी को चिन्हित कर थाने का दर्जा दिया गया था। शहर कोतवाली के 13 गांव और समस्त खालापार व कुछ मोहल्ले थाना खालापार से जोड़े गए है। निरीक्षक,उपनिरीक्षक,महिला एवं पुरुष होमगार्ड सभी की तैनाती कर दी गयी है। इन समस्त 13 गांवों एवं मोहहल्लो की एफआईआर अब थाना खालापार पर होगी,इसमें अभी 4 चौकियां है बाकी अभी स्टडी जारी है।