Wednesday, May 8, 2024

मुजफ्फरनगर में डीएम व एसएसपी ने हेलिकॉप्टर से कावडिय़ों पर की पुष्प वर्षा, पुष्पवर्षा होते देख भोलों ने लगाये बम-बम के नारे

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

 

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा हेलिकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में कांवड यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन से हेलिकॉप्टर में प्रस्थान किया गया तथा जनपद की सीमाओं में कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण करते हुए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके उपरान्त अधिकारीगण द्वारा कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा की गयी।

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में कांवडिय़ों का स्वागत हेलिकॉप्टर से फूल बरसा कर किया। पुलिस लाइन, शिव चौक, मिनाक्षी चौक, वहलना चौक, बेगराजपुर, मन्सूरपुर, खतौली होते हुए रामपुर तिराहा, बरला, छपार, पुरकाजी पर हेलिकॉप्टर से कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाए गए। पुष्प वर्षा होते देख कावंड यात्रियों द्वारा भाव विभोर होकर हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयकारे लगाये गये।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय