मुज़फ्फरनगर – शाहपुर थाना क्षेत्र के बसी कला गाँव से एक गंभीर घटना सामने आई है। यहाँ पर रिकवरी के लिए आई तहसील टीम को ग्राम प्रधान के पति और उनके भाइयों द्वारा बंधक बना लिया गया। आरोप है कि ग्राम प्रधान के पति पर केनरा बैंक और SBI का 36 लाख 40 हजार 363 रुपये का लोन बकाया है। इस घटना के दौरान 7-8 सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई।
शाहपुर के गाँव बसीकला में ग्राम प्रधानपति व उसके भाइयों पर बकाया चली आ रही लगभग 36 लाख की रिकवरी को गई राजस्व विभाग की टीम को बंधक बनाकर हमला कर मारपीट की गई । मारपीट के दौरान टीम में शामिल संग्रह अमीनो को चोटें भी आए। राजस्व विभाग की टीम पर हुए हमले की सूचना से प्रशासन में हडकम्प मच गया। आनन-फानन में एसडीएम बुढाना व तहसीलदार बुढाना भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पँहुचे व बकायादारों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की।
बकायादारों के मकान में चल रही चोरी की बिजली को देख एसडीएम बुढाना ने विद्युत विभाग की टीम को बुलाकर छापेमारी कराई।
गाँव बसीकला की ग्राम प्रधान के पति साबू कुरैशी व उसके परिवार के लोगों पर लगभग 36 लाख की बकाया राजस्व वसूली के लिए नायब तहसीलदार अमन कुमार के नेतृत्व में 6 सदस्यीय राजस्व संग्रह अमीनो की टीम शुक्रवार की सुबह साबू कुरैशी के मकान पर पहुंची व बकाया राशि जमा करने को कहा।
इसी बात को लेकर साबू कुरैशी व अन्य लोगों ने एकजुट होकर राजस्व टीम पर हमला कर दिया व बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी। हमले में जीप चालक जीशान व संग्रह अमीनो को चोट आई। किसी तरह जान बचाकर राजस्व संग्रह टीम भागकर पुलिस चौकी पर आई तथा आलाधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार, तहसीलदार बुढाना महेंद्र सिंह भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घर पर सर्च अभियान शुरू कर दिया। घटना के बाद सभी बकायादार फरार हो गए।
थाना प्रभारी सुनील कसाना ने बकायादारों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया। सर्च अभियान के तहत घर में चल रही चोरी की बिजली पाई जाने पर एसडीएम बुढाना ने विद्युत विभाग की टीम को बुलाया। एसडीओ नरेश कुमार राठौर ने बिजली कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच छापामार कार्रवाई की।
राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर खड़ी एक कार व एक बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने लाकर खड़ा कर दिया। राजस्व विभाग की टीम की ओर से थाने पर आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी गई है। विद्युत विभाग की टीम ने भी बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।