Tuesday, April 15, 2025

नोएडा में दिन दहाड़े मार्च माह का 7वां मुठभेड़, पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश, दूसरा फरार

नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी है। मार्च माह का 7वां मुठभेड़ पुलिस और बदमाशों के बीच थाना सुरजपुर क्षेत्र में आज दोपहर को हो गया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। वहीं दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

 

थाना सुरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार दोपहर को हुई मुठभेड़ की जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल नोएडा .शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज पुलिस द्वारा 130 मीटर सर्विस रोड पर चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति तिलपता गोल चक्कर की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस द्वारा उनकोे रुकने का इशारा किया गया वो नहीं रूके और उक्त बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गयां उन्होंने बताया कि जिसकी पहचान ताजिम पुत्र अली हसन निवासी ग्राम कलछिना थाना भोजपुर गाजियाबाद उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है।

भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद

 

 

डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस एवं 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बिना नंबर रंग काला स्प्लेंडर, चोरी किये हुए 5 मोबाइल फोन बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल अभियुक्त का साथी कृष्णा कुमार पुत्र जुगेंद्र सिंह निवासी ग्राम कनहोइ थाना गभाना जिला अलीगढ़ मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फोन अभियुक्त ताजिम व इसके साथी कृष्णा व एक अन्य द्वारा चोरी किये गये है।

यह भी पढ़ें :  गायों को देख सीएम रेखा गुप्ता ने रोका काफिला, कार चालक के पास पहुंची और की भावुक अपील
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय