संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक महिला की घर में घुस कर गला रेत कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहल्ला नाला निवासी शाहनवाज की पत्नी रौनक (25) अपने घर में थी। शाहनवाज मोहल्ला नाला मे किराए के मकान में रहता है। लगभग 11 बजे किसी ने रौनक की घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के समय रौनक का पति शाहनवाज घर से बाहर था। घर में आने पर शाहनवाज ने रौनक को चारपाई पर खून से लथपथ पड़े देखा।
वारदात के बाद परिजन रौनक के शव को शाहनवाज के मुशर्रफ कालोनी स्थित मूल घर पर ले गए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।