सियोल। दक्षिण कोरिया में एक भयावह विमान हादसा हुआ, जिसमें मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 181 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में अब तक 62 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वीडियो फुटेज में विमान रनवे से फिसलता हुआ दीवार से टकराता और फिर जोरदार धमाके के साथ आग की लपटों में घिरता दिखाई देता है।
मौलाना निकला डिजिटल अरेस्ट गैंग का साझीदार, 60 लाख आये थे मदरसे के खाते में, साथी संग गिरफ्तार
विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित 181 लोग सवार थे। अब तक एक यात्री और एक फ्लाइट अटेंडेंट को जीवित निकाला गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, लैंडिंग के दौरान विमान पक्षियों के संपर्क में आ गया, जिससे लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। ऐसा प्रतीत होता है कि पायलट ने ‘बेली लैंडिंग’ (लैंडिंग गियर को पूरी तरह खोले बिना) का प्रयास किया था। दुर्घटना के तुरंत बाद, हवाईअड्डे पर आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हो गईं। 32 दमकल गाड़ियां और बड़ी संख्या में अग्निशमन कर्मी राहत कार्य में जुटे हैं।
शाहजहांपुर में दबंग ने घर में घुसकर राइफल दिखाकर महिला से किया दुष्कर्म
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने इस त्रासदी पर गहरी संवेदना व्यक्त की और सभी बचाव प्रयासों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि “सभी उपलब्ध संसाधन और एजेंसियां राहत कार्य के लिए जुटाई जाएं।” इसके साथ ही, राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ ने इस पर एक आपात बैठक बुलाई।
ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !
बचावकर्मी अभी भी विमान के पिछले हिस्से से यात्रियों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। विमान में आग लगने के कारण राहत कार्य में बाधाएं आईं, लेकिन दमकलकर्मी इसे नियंत्रित करने में जुटे हैं।